ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग और संजीव राजपूत की तिकड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में शनिवार को भारत को रजत पदक दिलाकर एशियाई खेलों में उसका खाता खोला.
नारंग, बिंद्रा और राजपूत की जोड़ी ने कुल 1783 का स्कोर बनाया जो स्वर्ण पदक जीतने वाले चीन की जिकांग यू, किनान झू और यिफेई साओ की जोड़ी से सिर्फ एक अंक कम रहा. कोरिया को कांस्य पदक मिला. नारंग ने 597 का स्कोर बनाया जबकि बिंद्रा और राजपूत ने 593-593 अंक बटोरे.
भारत को हालांकि अन्य वर्गों में निराशा हाथ लगी जब महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम सातवें और पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल टीम पांचवां स्थान ही हासिल कर सकी.व्यक्तिगत स्पर्धाओं में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ओंकार सिंह 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले तीन में से एकमात्र भारतीय रहे लेकिन वह भी सातवां स्थान ही हासिल कर सके.
महिला व्यक्तिगत स्पर्धाओं में सुमा शिरूर, तेजस्विनी सावंत और कविता यादव तो फाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाये. ये तीनों 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भी 1176 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहे.
दस मीटर एयर राइफल की महिला टीम स्पर्धा का स्वर्ण चीन जबकि रजत ईरान ने जीता. उज्बेकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा. यी सिलिंग, वू ल्यूक्सी और यु डैन की चीनी जोड़ी ने 1194 अंक के साथ सोने का तमगा जीता.
पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में ओंकार, अमनप्रीत सिंह और दीपक शर्मा की जोड़ी 1646 अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर रही. दक्षिण कोरिया ने चीन को पछाड़कर इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता. जबकि जापान को कांस्य पदक मिला. जिन जोंग ओह, ली सैंग डो और ली डेई म्युंग की जोड़ी ने 1679 अंक जुटाये. चीन की जोड़ी 1671 अंक ही जोड़ पाई. {mospagebreak}
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में सुमा ने पिछले महीने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों से एक अंक अधिक जुटाया लेकिन इसके बावजूद फाइनल में नहीं पहुंच सकी. विश्व रिकार्ड धारक सुमा ने 98, 99, 100 और 99 की सीरीज के साथ 396 का स्कोर बनाया. कविता 96, 98, 98, 98 की सीरीज के साथ 390 अंक जुटाकर 28वें स्थान पर रही. पचास मीटर प्रोन में विश्व चैम्पियन तेजस्विनी 54 निशानेबाजों में 33वें स्थान पर रही.
विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण करने वाली कविता ने कहा, ‘विश्व चैम्पियनशिप के बाद यह मेरा तीसरा टूर्नामेंट है. मेरे खेल में सुधार हो रहा है.’ राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ओंकार ने क्वालीफायर में 557 अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन बाद में वह कुल 648.2 अंक जुटाकर सातवें स्थान पर रहे.