न्यूयॉर्क में इस हफ्ते भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय बातचीत की अटकलों के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच किसी तरह की बातचीत ‘अर्थपूर्ण’ होने की जरूरत है.
कुरैशी ने कहा कि इस्लामाबाद ने कूटनीतिक माध्यमों से नयी दिल्ली को इस वार्ता के बारे में ‘कुछ सुझाव’ भेजा था. ‘सुझावों’ का ब्योरा दिए बिना कुरैशी ने कल संवाददाताओं से कहा कि उन्हें अब भारतीय पक्ष से प्रतिक्रिया का इंतजार है.
विदेश मंत्री ने कहा कि सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर वार्ता तुरंत हो सकती है लेकिन किसी बैठक का नतीजा निकलना चाहिए. कश्मीर, सियाचिन और जल विवाद के मुद्दों पर कुरैशी ने कहा कि वार्ता की मेज पर इन विषयों को रखे बिना पाकिस्तान भारत से बातचीत कैसे कर सकता है?