scorecardresearch
 

मैच से पहले भारत-पाक के प्रधानमंत्रियों में हो सकती है वार्ता

मोहाली में बुधवार को भारत-पाक के बीच होने जा रहे विश्वकप सेमीफाइनल मैच से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के उनके समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी आपस में अनौपचारिक बातचीत कर सकते हैं.

Advertisement
X

मोहाली में बुधवार को भारत-पाक के बीच होने जा रहे विश्वकप सेमीफाइनल मैच से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के उनके समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी आपस में अनौपचारिक बातचीत कर सकते हैं.

Advertisement

सरकार के अधिकारियों ने दोनों पड़ोसी देश के प्रधानमंत्रियों के बीच होने जा रही इस बैठक को ‘औपचारिक’ मीटिंग कहने से इनकार किया, लेकिन कहा कि इस मुलाकात में दोनों नेता द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने ‘क्रिकेट कूटनीति’ के तहत गिलानी को बुधवार को भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्वकप सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए आमंत्रित किया है.

बताया जाता है कि दोनों प्रधानमंत्री आपसी बातचीत के बाद मैच देखने जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि गिलानी दिल्ली नहीं आएंगे और बुधवार की सुबह सीधे चंडीगढ़ पंहुचेंगे. उस दिन सिंह का यहां पर एक पूर्व निर्धारित सार्वजनिक कार्यक्रम है. इस मुलाकात के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताते हुए सूत्रों ने कहा कि कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है. दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच उठने वाले मुद्दों के बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने मज़ाक में कहा, ‘क्रिकेट ज्यादा होगा, कूटनीति कम.’

Advertisement
Advertisement