आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने जारी भारत पाक बातचीत का समर्थन करते हुये कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले जैसी कार्रवाई से शांति बातचीत प्रभावित नहीं होनी चाहिये.
रायपुर में मां सारिका मनन केंद्र का शुभारंभ करते हुये उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘ (भारत पाक बातचीत) मुंबई हमले के बावजूद: जारी रहनी चाहिये.’ रविशंकर ने कहा ‘लेकिन (आतंकवाद से निपटने के लिये) कड़े कदम उठाये जाने चाहिये.’ उन्होंने कहा ‘इस साल कश्मीर में शांति है. सामान्य जनजीवन के लिये पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बेहतर परिस्थितियां हैं.’