भारत दौरे से लौटीं पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर ने भारत के साथ वार्ता को सकारात्मक और रचनात्मक करार दिया, लेकिन कहा कि दोनों पक्ष अपने राजनीतिक रुख पर कायम रहे.
हिना रब्बानी खर का नायाब स्टाइल
लाहौर पहुंचने के बाद मीडिया से रुबरू होते हुए हिना ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों को हल किया जाए.
उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान दोनों में से किसी ने अपने पुराने कानूनी एवं राजनीतिक रुख से अलग नहीं हुए. हमारे पुराने रुख अलग-अलग हैं.’
तस्वीरों में देखें हिना रब्बानी खार का एजेंडा
हिना ने पूछा, ‘‘क्या हमें अपने रुख को बदलना जारी रखना होगा ताकि हम एक ऐसे पड़ाव पर पहुंचे जहां हम एक दूसरे को दुश्मन मानने लगे?’ इसके जवाब में उन्होंने खुद कहा, ‘यह हमारे हित में है कि हम भारत के साथ रिश्ते सामान्य बनाएं.’ अपने भारतीय समकक्ष एस एम कृष्णा के साथ बातचीत को उन्होंने सकारात्मक और रचनात्मक करार दिया और कहा कि दोनों पक्ष बिना किसी हिचकिचाहट के बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं.
निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर पहुंची हिना
हिना ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंह ने पाकिस्तान आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
उन्होंने कहा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री कश्मीर सहित सभी मुद्दों को हल करना चाहते हैं.’ मुंबई हमले के मामले में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर इस मामले की कानूनी प्रक्रिया में कोई देरी नहीं कर रहा है.
फैशन पर खास ध्यान देती हैं हिना रब्बानी
हिना ने कहा भारत में द्विपक्षीय वार्ता से पहले कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से उनकी मुलाकात की आलोचना की गई. सिंधु नदी पर भारत की ओर से बांध बनाने के मामले पर उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसका हल जरूरी है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.