scorecardresearch
 

दक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए भारत-पाक वार्ता जरूरी: अमेरिका

अमेरिका का कहना है कि दक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत बहुत जरूरी है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता माइक हैमर ने न्यूयार्क में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि भारत एक अहम सहयोगी है और इस क्षेत्र में निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण है.

Advertisement
X

अमेरिका का कहना है कि दक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत बहुत जरूरी है.

Advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता माइक हैमर ने न्यूयार्क में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि भारत एक अहम सहयोगी है और इस क्षेत्र में निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. दक्षिण एशिया में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हम भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता को प्रोत्साहित करना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि इस संबंध में प्रयासों को हम हमेशा समर्थन देते हैं.’

हैमर ने कहा कि दोनों देशों के बीच विश्वास और भरोसे से, सभी के लिए चुनौती बन कर उभरे उग्रवाद और आतंकवाद से बेहतर ढंग से निपटा जा सकता है. हैमर ने कहा कि गत वर्ष नवंबर में ओबामा के भारत दौरे में भारत अमेरिकी संबंधों के सभी पक्ष प्रतिबिंबित होते हैं.

उन्होंने कहा ‘यह दोनों देशों के लिए न सिर्फ सुरक्षा हितों का बल्कि आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों की मजबूती का मुद्दा भी है.’ हैमर ने कहा, ‘मुझे लगता है आपने ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच मजबूत होते व्यक्तिगत संबंधों पर ध्यान दिया होगा. यह बहुत ही सकारात्मक है. मुझे लगता है आप दोनों देशों के बीच और प्रगाढ़ संबंधों के गवाह बनने जा रहे हैं.’

Advertisement

हैमर ने कहा कि अपनी भारत यात्रा से ओबामा को लगा कि विश्व में तेजी से उभरती शक्तियों में भारत का एक विशेष स्थान है. उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि राष्ट्रपति का भारत दौरा बहुत ही अहम और सफल रहा तथा एक सामरिक साझीदारी की शुरुआत हुई. मुझे लगता है कि दोनों देशों और वैश्विक हितों को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में कदम बढ़ाते रहना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement