पुणे में बम धमाका होने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता 25 फरवरी को तय कार्यक्रम के मुताबिक होने की संभावना है. इस वार्ता में आतंकवाद के मुद्दे पर जोर दिये जाने की उम्मीद है तथा भारत इस मुद्दे को उठाने वाला है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि फिलहाल वार्ता के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, इस बात की ओर इशारा किया गया है कि जांच कार्य के पूरा हो जाने पर सरकार आगामी वार्ता के संदर्भ में हमले के मुद्दे पर चर्चा करेगी.
सूत्रों ने बताया कि भारत-पाक के मामलों में इस तरह की घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता और कोई फैसला किये जाने में यह सब मायने रखेंगे. सूत्रों ने तर्क दिया है कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरते रहते हैं और जब विदेश सचिव स्तर की वार्ता के बारे में फैसला किया गया, तब आतंकी हमलों की संभावना पर विचार किया गया.