तीन साल के अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान के रक्षा सचिवों ने सियाचिन के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए दिल्ली में मुलाकात की.
रक्षा सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल पाकिस्तानी रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अतहर अली की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार से शुरू हो रही दो दिनी वार्ता में शामिल होगा.
पिछले साल दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने थिंपू में मुलाकात के दौरान वार्ता प्रक्रिया को आगे ले जाने का निर्णय लिया था, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान ने बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला किया.
रक्षा अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में दो असैन्य अधिकारी और चार सैन्य अधिकारी हैं, वहीं भारतीय पक्ष में विशेष सचिव आर.के. माथुर, सैन्य परिचालन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल ए.एम. वर्मा और महा सर्वेक्षक एस. शुभा राव शामिल हैं.
बातचीत के बाद पाकिस्तानी रक्षा सचिव 30 मई, सोमवार शाम रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी से मुलाकात करेंगे.