scorecardresearch
 

पहली तिमाही में इंदौर सेज का निर्यात 40 प्रतिशत बढ़ा

वैश्विक आर्थिक मंदी के मुश्किल दौर में भी इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र  की ओर आयातकों का रुझान उत्साहजनक बना हुआ है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान इंदौर सेज के निर्यात में लगभग 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ और ये करीब 448 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

Advertisement
X

वैश्विक आर्थिक मंदी के मुश्किल दौर में भी इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) की ओर आयातकों का रुझान उत्साहजनक बना हुआ है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान इंदौर सेज के निर्यात में लगभग 40 प्रतिशत का इजाफा हुआ और ये करीब 448 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. देश के अकेले ग्रीनफील्ड बहुउत्पादीय सेज से वित्तीय वर्ष 2011-12 की समान अवधि में 321 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था.

Advertisement

इंदौर सेज के विकास आयुक्त ए. के. राठौर ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 30 जून को खत्म पहली तिमाही में इंदौर सेज का कुल कारोबार पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत बढ़कर 601 करोड़ रुपये हो गया.

राठौर ने बताया कि इंदौर सेज में अब तक अलग-अलग औद्योगिक परियोजनाओं में 2,650 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया गया है. उन्होंने बताया कि 1,113 हेक्टेयर में फैले इंदौर सेज में फिलहाल इंजीनियरिंग, फार्मा, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग.अलग क्षेत्रों की 35 इकाईयां चल रही हैं. वहीं, आठ अन्य इकाईयों के निर्माण का काम जारी है. सेज फिलहाल करीब 16,000 लोगों को रोजगार दे रहा है.

राठौर ने बताया, ‘दवा कम्पनी मायलेन लेबोरटरीज लिमिटेड इंदौर सेज में 620 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे करीब 1,000 लोगों को रोजगार हासिल होगा. कम्पनी के निवेश प्रस्ताव को पिछले महीने ही हरी झंडी दिखायी गयी है.’ उन्होंने बताया कि निवेश को बढ़ावा देने के लिये मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम सेज में करीब 222 हेक्टेयर का अतिरिक्त प्रोसेसिंग एरिया विकसित कर रहा है.

Advertisement
Advertisement