scorecardresearch
 

क्या हमारे फोन भी टैप हुए, गृह मंत्रालय से पूछ रहा है उद्योग जगत

कारपोरेट जगत के लिए लॉबिंग करने वाली नीरा राडिया की विभिन्न लोगों के साथ बातचीत के टेप सामने आने के बाद उद्योग जगत काफी परेशान है. बताया जाता है कि राडिया की करीब 140 फोन बातचीत को टैप किया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

कारपोरेट जगत के लिए लॉबिंग करने वाली नीरा राडिया की विभिन्न लोगों के साथ बातचीत के टेप सामने आने के बाद उद्योग जगत काफी परेशान है. बताया जाता है कि राडिया की करीब 140 फोन बातचीत को टैप किया गया है. उद्योग जगत के लोग अब गृह मंत्रालय से संपर्क कर यह पता लगा रहे हैं कि क्या उनकी बातचीत को भी रिकार्ड किया गया है.

गृह सचिव जी के पिल्लई ने ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि जो टेप सार्वजनिक हुए हैं, वह उन 5,000 रिकार्डिंग का मामूली हिस्सा भर हैं, जिनका इस्तेमाल गलत काम करने वालों के खिलाफ आरोप तय करने में होगा.

पिल्लई ने कहा कि जो टेप सामने आए हैं उनमें सिर्फ कुछ ‘रसदार बातें’ हैं जो मीडिया को उत्तेजित करने में काफी हैं. ये टेप कर चोरी से संबंधित जांच से जुड़े नहीं हैं.

Advertisement

रिपोर्ट में पिल्लई के हवाले से कहा गया है कि जांच का बहुत सारा हिस्सा ऐसा है जो अभी सामने ही नहीं आया है. पिल्लई ने अखबार से कहा कि टेप लीक के बाद उद्योग जगत हतप्रभ है. उन्होंने बताया कि कई बड़े उद्योगपतियों ने उनसे संपर्क कर पूछा है कि क्या उनकी बातचीत भी रिकार्ड की गई है.

साथ ही गृह सचिव ने कहा कि टेप लीक से वह काफी चिंतित है और उस जांच के नतीजों को इंतजार कर रहे हैं जिससे यह पता चल सके कि बातचीत के ये टेप सार्वजनिक कैसे हुए.

Advertisement
Advertisement