कोलकाता के बीसी रॉय बाल अस्पताल में बीते 40 घंटों के भीतर कुल 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. अस्पताल के नियंत्रक दिलीप रॉय ने बताया कि इनमें से छह बच्चों की मौत बुधवार को हुई थी और पांच बच्चों की गुरुवार को मौत हो गई.
उन्होंने इसके लिए बच्चों को देर से भर्ती कराने को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना है कि बच्चों को काफी नाजुक स्थिति में अस्पताल लाया जाता है. रॉय ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.
गौरतलब है कि इस साल जून महीने में इसी अस्पताल में ही 18 बच्चों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौत की जांच का आदेश दिया था. गुरुवार सुबह अस्पताल परिसर में काफी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब 24 परगना जिले के कैखाली के एक छह माह के बच्चे आबिर मंडल की मौत हो गयी.
इसके बाद लोगों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को अवरूद्ध कर दिया. अस्पताल अधिकारियों ने बताया, ‘कुछ बाहरी लोगों ने अस्पताल परिसर में बाधा उत्पन्न की, जो कि पीड़ित परिवार से नहीं थे. बाद में स्थिति जल्द ही सामान्य हो गयी.’