अगस्त माह में देश की महंगाई दर बढ़कर 9.78 फीसदी हो जो कि इससे पूर्व के माह में 9.22 फीसदी थी. महंगाई दर में हुई वृद्धि के बाद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख दरों में वृद्धि करने की सम्भावना और प्रबल हो गई है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर पिछले वर्ष की समान अवधि में 8.87 फीसदी थी. जून माह की महंगाई दर को भी संशोधित किया गया है जो पहले 9.44 फीसदी बताई गई थी लेकिन वास्तविक दर 9.51 फीसदी है.
विश्लेषकों का मानना है कि महंगाई की उच्च दर को देखते हुए रिजर्व बैंक शुक्रवार को पेश होने वाली मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख दरों में 25 आधार अंकों की वृद्धि कर सकता है.
आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में प्राथमिक वस्तुओं का सूचकांक बढ़कर 12.58 फीसदी जबकि ईंधन और बिजली सूचकांक बढ़कर 12.84 फीसदी हो गया. विनिर्मित वस्तुओं का सूचकांक 7.79 फीसदी जबकि खाद्यान्न सूचकांक 9.62 फीसदी दर्ज किया गया.