लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठकों के बाद अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सरकार महंगाई की निगरानी कर रही है.
पीएमओ की ओर से कहा गया है कि सब्जियों और फलों की बढ़ती कीमतों पर काबू पाना मुश्किल है. इस बीच, सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु की अध्यक्षता में महंगाई की स्थिति की समीक्षा के लिए अंतर मंत्रालयी समूह का गठन किया है.
गौरतलब है कि महंगाई के मुद्दे पर यूपीए के घटक दलों के भीतर ही मनमुटाव की बात कही जा रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अन्य मंत्रियों के साथ पहले ही कई बार बैठकें कर चुके हैं.