सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस चालू वित्त वर्ष में 45,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी.
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एस गोपालकृष्णन ने कहा, ‘हम चालू वित्त वर्ष में 45,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगे.’ उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष (2010-11) में हमने 40,000 कर्मचारियों की भर्ती किये जाने की घोषणा की थी लेकिन वास्तविक संख्या 43,000 रही.
कंपनी के निदेशक (मानव संसाधन) टीवी मोहनदास पई ने कहा, ‘हमने वित्त वर्ष 2011-12 के लिये अबतक विभिन्न कैंपस में 26,000 नियुक्तियों की पेशकश की है.’ उन्होंने कहा कि नौकरी छोड़कर जाने वालों की संख्या सामान्य स्तर पर आ गयी है.
वित्त वर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में इंफोसिस और उसकी अनुषंगी कंपनियों ने सकल रूप से 8930 कर्मचारियों की नियुक्ति की. शुद्ध रूप से यह संख्या 3,041 रही. इंफोसिस में कर्मचारियों की संख्या 1,30,820 है.