scorecardresearch
 

13 हजार युवाओं को रोजगार देगा इंफोसिस

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस आने वाले पांच साल में मध्य प्रदेश में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे राज्य में 13,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Advertisement
X

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंफोसिस आने वाले पांच साल में मध्य प्रदेश में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे राज्य में 13,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में आज यहां आईटी कंपनी इंफोसिस तथा प्रदेश शासन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश तथा औद्योगिक प्रगति में इंफोसिस के साथ हुआ यह एमओयू प्रदेश के विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगा.

इन्फोसिस प्रदेश में 600 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. इससे प्रदेश में 13000 युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इन्फोसिस की यह महत्वाकांक्षी परियोजना पांच वर्ष में पूरी होगी.

एमओयू में राज्य सरकार की ओर से सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी हरिरंजन राव ने और इन्फोसिस के वाइस प्रेसीडेंट चन्द्रकेतु झा ने हस्ताक्षर किए.

राज्य शासन ने इन्फोसिस को इंदौर के सुपर कारीडोर में 130 एकड़ भूमि 33 वष्रो के लिए लीज पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.

Advertisement
Advertisement