सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में 14.17 फीसदी बढ़कर 1,780 करोड़ रुपये था.
इंफोसिस ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष 2009-10 की समान तिमाही 1,559 करोड़ रुपये था. देश की सबसे बड़ी साफफ्टवेयर निर्यातक कंपनी की एकीकृत शुद्ध आय अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 7,106 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,741 करोड़ रुपये थी.
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एस गोपालकृष्णन ने कहा, ‘विकसित देशों में कमजोर आर्थिक सुधार के साथ उच्च बेरोजगारी दर के कारण उद्योग की वृद्धि पर असर पड़ सकता है. भविष्य की बेहतर रणनीति के लिये हम अपने ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’
चालू वित्त वर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही में कंपनी को अपनी आय 7,157 करोड़ रुपये से 7,230 करोड़ रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है. एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 11.55 फीसदी बढ़कर 1,641 करोड़ रुपये रहा. इसी प्रकार, कंपनी की आय अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 6,534 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,335 करोड़ रुपये थी.