बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में शिकारपुर थाना क्षेत्र में धूमनगर गांव में एक नाबालिग को बेहोशी का इंजेक्शन देकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
थानाध्यक्ष केएन सिंह ने बताया कि धूमनगर गांव में चार युवकों ने शुक्रवार देर रात घर में अकेली 14 वर्षीय नाबालिग को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर एक आरोपी मोहम्मद इस्राफुल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मोहम्मद समतास, लक्की और छोटू फरार हैं. सिंह ने बताया कि पीड़ित की मेडिकल जांच कराई जा रही है.