चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कोहनी की चोट के कारण 10 दिन तक आईपीएल से बाहर रहेंगे जबकि सुरेश रैना टीम की कमान संभालेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को ईडन गार्डन पर खेले गए मैच में धोनी को शेन बांड की एक उछलती गेंद लग गई थी जिसके बाद उन्हें उपचार कराना पड़ा था.
चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजर रसेल राधाकृष्णन ने कहा, ‘धोनी की कोहनी में चोट लगी है. उन्हें 10 दिन आराम की सलाह दी गई है.’ बाद में टीम के मालिक गुरुनाथ मेयाप्पन और निदेशक (क्रिकेट संचालन) वी बी चंद्रशेखर ने एक बयान में कहा कि धोनी कल घर लौट जायेंगे. उनकी गैर मौजूदगी में पार्थिव पटेल विकेटकीपर होंगे. उन्होंने कहा, ‘धोनी बुधवार को रांची जा रहे हैं. वह 21 मार्च को लौटेंगे. शुक्र है कि उन्हें फ्रेक्चर नहीं हुआ है.’
मायेप्पन और चंद्रशेखर ने कहा, ‘धोनी की गैर मौजूदगी में सुरेश रैना कप्तान होंगे जबकि पार्थिव पटेल विकेटकीपिंग करेंगे.’ बयान में कहा गया, ‘धोनी को बांड की गेंद हाथ में लगी. उन्हें आराम की सलाह दी गई है. चेन्नई में 21 मार्च को उनका फिर चेकअप होगा जिसके बाद आगे की जानकारी दी जायेगी.’ धोनी ने चोट लगने के बाद भी खेलना जारी रखा और 33 गेंद में 66 रन बनाकर टीम की जीत के सूत्रधार बने. बाद में चंद्रशेखर ने पत्रकारों को बताया कि धोनी को पूरी मैच फीस दी जायेगी.