scorecardresearch
 

ट्वेंटी 20 विश्व कप टीम के चयन पर चोटिल खिलाड़ियों की छाया

सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता जब वेस्टइंडीज में अगले महीने शुरू होने वाले ट्वेंटी20 क्रिकेट विश्व कप की टीम का चयन करने बैठेंगे तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की चोटें उनके लिये चिंता का विषय होंगी.

Advertisement
X

सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता जब वेस्टइंडीज में अगले महीने शुरू होने वाले ट्वेंटी20 क्रिकेट विश्व कप की टीम का चयन करने बैठेंगे तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कई महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की चोटें उनके लिये चिंता का विषय होंगी.

Advertisement

धोनी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती चरण में चोटिल हो गये थे जबकि एक अन्य महत्वपूर्ण सदस्य आशीष नेहरा ने पसली की चोट के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है.

पिछले साल जून में इंग्लैंड में हुए ट्वेंटी20 विश्व कप में भारतीय टीम अपने अहम खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान की चोटों के कारण अपने खिताब की रक्षा नहीं कर पायी थी, जिसे उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में जीता था.

चयनकर्ता कैरेबिया में 30 अप्रैल से 16 मई तक होने वाले टूर्नामेंट के लिये कल जब 30 संभावितों की सूची से खिलाड़ियों को चुनेंगे तो उन्हें इन अहम क्रिकेटरों की चोटों का ध्यान रखना होगा.

सबसे बड़ी चिंता नेहरा की चोट की है, जिन्होंने अपना अंतिम प्रतिस्पर्धी मैच 24 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में दूसरे वनडे में खेला था.{mospagebreak}पैर की मांसपेशियों की खिंचाव से उबर रहे गंभीर और नेहरा आयुर्वेदिक उपचार के लिये श्रीलंका भी गये थे.

Advertisement

आईपीएल संचालन परिषद ने क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष और कानूनी विशेषज्ञ अरूण जेटली को एक ताजा सुनवाई करने के लिये कहा है, जिसमें उसने जडेजा, राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधित्वों को इस मुद्दे को सुलझाने के लिये बुलाया है. सौराष्ट्र के इस आलराउंडर को 25 अप्रैल को समाप्त हो रहे आईपीएल के बचे हुए मैचों में भाग लेने की अनुमति दी जा सकती है जिससे उन्हें वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिये अभ्‍यास का अच्छा मौका मिल जाएगा.

ऐसी भी खबरें आ रही थी कि चयनकर्ता 25 फरवरी को चुनी गयी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भेजी गयी संभावित सूची के बाहर से खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश में हैं, लेकिन सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की.

आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के रोबिन उथप्पा, मुंबई इंडियंस के सौरभ तिवारी, कोलकाता नाइटराइडर्स के मुरली कार्तिक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वे इस 30 खिलाड़ियों की सूची का हिस्सा नहीं हैं.

तीस संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है: वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, रविंदर जडेजा, हरभजन सिंह, जहीर खान, प्रवीण कुमार, एस श्रीसंत, सुदीप त्यागी, रोहित शर्मा, आशीष नेहरा, इशांत शर्मा, अभिषेक नायर, रिद्धिमान साहा, नमन ओझा, पीयूष चावला, अभिमन्यु मिथुन, मनीष पांडे, आर पी सिंह, मुनाफ पटेल, एम विजय, विनय कुमार, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, विराट कोहली और आर अश्विन.

Advertisement
Advertisement