उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य विधान परिषद को सूबे के शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं में हो रही कथित धांधलियों की जांच कराने का आश्वासन दिया.
शून्य प्रहर के दौरान शिक्षक दल ने राज्य में शिक्षा विभाग में हो रही कथित वित्तीय अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि विभाग में कोई भी काम भ्रष्टाचार के बिना आगे नहीं बढ़ रहा है. ऐसा लगता है कि राज्य में सर्वशिक्षा अभियान का घोटाला राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान :एनआरएचएम: में हुए घपले से भी ज्यादा बड़ा है.
शिक्षक दल के सदस्यों ने मथुरा में एक अधिकारी द्वारा प्राथमिक तथा जूनियर हाईस्कूलों की चहारदीवारी बनाने के नाम पर 56 करोड़ रुपए हड़पे जाने का आरोप लगाया.