उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि पूर्ववर्ती बसपा शासन में किये गये कार्यों की जांच कराई जाएगी और अनियमितताओं में शामिल रहे अधिकारियों व नेताओं पर मामले दर्ज किये जाएंगे.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘पूर्ववर्ती सरकार के समय किये गये कार्यों की जांच कराई जाएगी. गड़बडि़यों में लिप्त रहे अफसर व नेताओं पर केस दर्ज किये जाएंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि बसपा सरकार के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर कई मामले गलत तरह से दर्ज किये गये थे और फर्जी मामले पाये जाने पर उन्हें वापस लिया जाएगा.