scorecardresearch
 

इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण विफल

उड़ीसा तट पर भारत की नयी अत्याधुनिक वायु रक्षा (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण विफल हो गया क्योंकि इसका लक्ष्य अपने पथ से भटक कर समुद्र में जा गिरा.

Advertisement
X

उड़ीसा तट पर भारत की नयी अत्याधुनिक वायु रक्षा (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण विफल हो गया क्योंकि इसका लक्ष्य अपने पथ से भटक कर समुद्र में जा गिरा.

Advertisement

रक्षा सूत्रों ने बताया कि इसका लक्ष्य एक पृथ्वी प्रक्षेपास्त्र था जो यहां से 15 किलोमीटर दूर चांदीपुर-ऑन सी स्थित एकीकृत परीक्षण स्थल परिसर संख्या-3 से मोबाइल लांचर के जरिए सुबह 10 बजकर दो मिनट पर छोड़ा गया.

उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को ध्वस्त करने के लिए विकसित की जा रही हाइपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल को समुद्र के लगभग 70 किलोमीटर पार चांदीपुर के व्हीलर द्वीप से उड़ान भरने के लिए जरूरी निर्देश नहीं मिल पाया.

एएडी मिसाइल को समुद्र के 15 से 20 किलोमीटर उपर अपने लक्ष्य को नष्ट करना था.

Advertisement
Advertisement