scorecardresearch
 

जानें टीम मनमोहन के नए चेहरों के बारे में

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नई टीम की घोषणा हो चुकी है. रविवार सुबह 11:30 बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में कुल 22 नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. जिसमें 7 कैबिनेट मंत्री, 2 स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नई टीम की घोषणा हो चुकी है. रविवार सुबह 11:30 बजे हुए शपथ ग्रहण समारोह में कुल 22 नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. जिसमें 7 कैबिनेट मंत्री, 2 स्वतंत्र प्रभार और 13 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली.

नई टीम में आंध्र प्रदेश ने मारी बाजी
मनमोहन सिंह की नई टीम में आंध्र प्रदेश ने बाजी मारी. आंध्र प्रदेश से 6 मंत्रियों ने शपथ लिया. वहीं पश्चिम बंगाल से 3, असम और अरुणाचल प्रदेश से 1-1 और राजस्थान, केरल और पंजाब से 2-2 मंत्रियों ने शपथ ली. गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली से 1-1 मंत्री मंत्रिमंडल का हिस्सा बने. वहीं महाराष्ट्र और बिहार से भी 1-1 मंत्री को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. घटक दल से तारिक अनवर के रूप में केवल एक मंत्री.

दिनशा पटेल
दिनशा पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इनका प्रमोशन हुआ है, पहले यह खदान राज्‍यमंत्री थे. यह 1996 में पहली बार लोकसभा सांसद बनें. दिनशा खेड़ा, गुजरात के कांग्रेस सांसद हैं. वर्ष 2007 में नरेंद्र मोदी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में भी खड़े हुए हैं.

Advertisement

हरीश रावत
हरीश रावत का प्रमोशन हुआ है. यह संसदीय कार्य और कृषि राज्‍यमंत्री थे. हरीश उत्तराखंड, हरिद्वार से कांग्रेस सांसद हैं. हरीश 1980 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए. इन्‍होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की डिग्री ली है.

के रहमान खान
के रहमान खान को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. यह कर्नाटक के राज्‍यसभा सांसद हैं.

पल्‍लम राजू
पल्‍लम राजू का प्रमोशन हुआ है, पहले यह रक्षा राज्‍यमंत्री थे. पल्‍लम आंध्रप्रदेश के काकीनाडा से कांग्रेस सांसद हैं. पल्‍लम 1989 में लोकसभा सांसद बनें, यूपीए 1 में भी यह मंत्री रहे हैं. इन्‍होंने आंध्र यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है.

अजय माकन
अजय माकन का प्रमोशन हुआ है. पहले वह खेल राज्‍य मंत्री थे. अजय नई दिल्‍ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद हैं. अजय माकन 1985 में दिल्‍ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट यूनियन के अध्‍यक्ष रहे हैं. इन्‍होंने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से रसायन शास्‍त्र में बीएसई किया है.

अश्विन कुमार
अश्विन कुमार का प्रमोशन हुआ है. यह विज्ञान तकनीक राज्‍यमंत्री थे. अश्विन पंजाब से राज्‍यसभा में कांग्रेस सांसद हैं. इन्‍होंने डीयू के सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की है.

चंद्रश कुमारी कटोच
चंद्रश कुमारी कटोच को मनमोहन सरकार में नई एंट्री मिली है. यह पहली बार मंत्री बनीं हैं. यह राजस्‍थान के जोधपुर से लोकसभा सांसद हैं. 1984 में यह पहली बार लोकसभा सांसद चुनी गई थीं. चंद्रेश अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्‍यक्ष रही हैं.

Advertisement

मनीष तिवारी
मनीष तिवारी की मनमोहन सरकार में नई एंट्री है. यह लुधियाना से कांग्रेस सांसद हैं. मनीष कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता हैं. यह 1998-2000 तक यूथ कांग्रेस अध्‍यक्ष रहे हैं.

चिरंजीवी
चिरंजीवी पहली बार मंत्री बनें हैं. यह तेलुगु फिल्‍मों के सुपरस्‍टार हैं. इन्‍होंने 2008 में प्रजा राज्‍यम पार्टी बनाई थी. 2011 में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया.

रानी नराह
रानी नराह पहली बार मंत्री बनीं हैं. यह 47 वर्ष की हैं. लखीमपुर, असम से कांग्रेस सांसद हैं. रानी 1998 में लोकसभा के लिए पहली बार चुनी गईं. भारतीय महिला क्रिकेट एसोसिएशन की अध्‍यक्ष हैं.

शशि थरूर
शशि थरूर यूपीए 2 सरकार में दूसरी बार मंत्री बनें हैं. यह केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद हैं. थरूर 2009 में पहली बार सांसद बनें. इन्‍होंने यूएन महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ा था.

एस सत्‍यनारायण
एस सत्‍यनारायण की पहली बार मनमोहन सरकार में एंट्री हुई है. आंध्र प्रदेश के मलकाजिगिरि से कांग्रेस सांसद हैं. 2009 में दूसरी बार लोकसभा सदस्‍य चुने गए. तेलंगाना के दलित नेता हैं.

पी बलराम नायक
पी बलराम नायक पहली बार मंत्री बनें हैं, 48 वर्ष के हैं. आंध्रप्रदेश के महबूबाबाद से कांग्रेस सांसद हैं. आंध्र यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री ली है.

अबू हासिम खान चौधरी
अबू हासिम खान चौधरी पहली बार मंत्री बनें हैं. यह 74 वर्ष के हैं. पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण से कांग्रेस सांसद हैं. 2006 में पहली बार लोकसभा सांसद बनें. यह दिवंगत कांग्रेसी एबी गनी खान चौधरी के भाई हैं.

Advertisement

निनॉन्‍ग एरिंग
निनॉन्‍ग एरिंग पहली बार मंत्री बनें हैं. यह 5 वर्ष के हैं. अरुणाचल पूर्व संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद हैं. 2009 में पहली बार लोकसभा सांसद बनें. एरिंग अरुणाचल विधानसभा के डिप्‍टी स्‍पीकर रहे हैं.

लालचंद कटारिया
लालचंद कटारिया की मनमोहन सरकार में नई एंट्री है. यह जयपुर ग्रामीण से कांग्रेस सांसद हैं. 2009 में पहली बार सांसद बनें. 2003 में राजस्‍थान विधानसभा के सदस्‍य चुने गए.

के सूर्य प्रकाश रेड्डी
के सूर्य प्रकाश रेड्डी पहली बार मंत्री बनें हैं. यह 61 वर्ष के हैं और आंध्र के पूर्व सीएम विजय भास्‍कर रेड्डी के बेटे हैं. रेड्डी कुर्नूल, आंध्र प्रदेश से कांग्रेस सांसद हैं. पहली बार 1991 में लोकसभा में आए.

कृपा रवि किल्‍ली
कृपा रवि किल्‍ली पहली बार मंत्री बनीं हैं. आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम से कांग्रेस सांसद हैं.  कृपा 2009 में लोकसभा के लिए चुनी गईं. यह पेशे से डॉक्‍टर हैं.

के कुनील सुरेश
के कुनील सुरेश के कुनील सुरेश की सरकार में पहली बार एंट्री हुई है. सुरेश पहली बार मंत्री बनें हैं. केरल के मावेलिक्‍कर से कांग्रेस सांसद हैं. 1989 में पहली बार लोकसभा सांसद चुने गए थे. इन्‍होंने तिरुवनंतपुरम से एलएलबी की डिग्री ली है.

दीपा दासमुंशी
दीपा दासमुंशी पहली बार मंत्री बनीं हैं. कांग्रेस के दिग्‍गज प्रियरंजन दासमुंशी की पत्‍नी हैं. यह 52 वर्ष की हैं. पश्चिम बंगाल के रायगंज से लोकसभा सांसद हैं. दीपा 2009 में पहली बार सासंद बनीं.

Advertisement

अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी पहली बार मंत्री बनें हैं. यह 47 वर्ष के हैं. अधीर पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से कांग्रेस सांसद हैं. 1999 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए.

तारिक अनवर
तारिक अनवर की मनमोहन सरकार में नई एंट्री है. यह 61 वर्ष के हैं. महाराष्‍ट्र के एनसीपी के राज्‍यसभा सांसद हैं. यह चार बार लोकासभा के सदस्‍य रहे हैं. यूपीए 2 में बिहार से पहले मंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement