scorecardresearch
 

पत्रकारों ने डे की हत्या को लेकर पुलिस की निंदा की

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वरिष्ठ पत्रकार ज्योति डे की हत्या पर पत्रकार संगठनों ने आरोप लगाया कि पुलिस और अंडरवर्ल्ड के बीच साठगांठ इस हत्या की वजह हो सकती है.

Advertisement
X

Advertisement

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में वरिष्ठ पत्रकार ज्योति डे की हत्या पर पत्रकार संगठनों ने आरोप लगाया कि पुलिस और अंडरवर्ल्ड के बीच साठगांठ इस हत्या की वजह हो सकती है.

मुंबई मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रसाद मोकाशी ने कहा कि हम ज्योति डे की हत्या की निंदा करते हैं. उन्होंने पुलिस और अंडरवर्ल्ड की साठगांठ को बेनकाब करने का प्रयास किया और आज उन्हीं खुलासों के वह शिकार हो गए. मुंबई पुलिस और अंडरवर्ल्ड से चल रहा है और यहां कानून व्यवस्था नहीं है. हम पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग करते हैं क्योंकि वह शहर में अपराध दर काबू में नहीं ला सके.

टेलीविजन पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिकांत संधबोर ने कहा कि ज्योति डे की हत्या से यह साबित हो गया है कि शहर में पुलिस अंडरवर्ल्ड साठगांठ है. उन्होंने दाउद इब्राहीम, छोटा राजन और अन्य पर कई खबरें की थी।’’ संधबोर ने कहा कि हम मांग करते हैं कि गृहमंत्रालय इसकी गहन जांच कराए. इसके साथ ही उसे अतीत के उन मामलों पर एक रिपोर्ट सामने लानी चाहिए कि जिनमें पत्रकारों पर हमले हुए और उनकी जांच की स्थिति क्या है.

Advertisement

मंत्रालय एवं विधिमंडल वार्ताहार संघ के अध्यक्ष अनिकेत जोशी ने कहा कि इस कायराना हत्या की उचित जांच करवायी जाए. अपराध की खबर करने वाले संवाददाताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए. प्रेस क्लब ऑफ मुम्बई ने भी इस हत्या में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

प्रेस क्लब ने दिन दहाड़े हुई इस हत्या पर आश्चर्य प्रकट करते हुए एक बयान में मांग की कि इस घृणतम घटना को जिन लोगों ने अंजाम दिया और जिन्होंने साजिश रची उन्हें गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं.

उन्‍होंने बयान में कहा कि राजनेताओं एवं स्थानीय माफिया द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट एवं डराने धमकाने की कई घटनाएं हाल के सप्ताहों और महीनों में सामने आयी है. इसी बीच पत्रकार हल्ला विरोधी कृति समिति ने कहा है कि गृहमंत्री आर आर पाटिल और मुम्बई पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक को हत्या की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement