कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर राज्य का औद्योगिक माहौल खराब करने तथा निवेशकों में आशंका पैदा करने का आरोप लगाया तथा राज्य में निवेश आकर्षित करने की योजना पर श्वेतपत्र की मांग की.
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा, 'हल्दिया एक मात्र मामला नहीं है. तृणमूल और इसके कार्यकर्ताओं ने पिछले दो सालों में राज्य का औद्योगिक माहौल खराब कर दिया है और हर उद्योगपति को आतंकित कर दिया है.'
भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जनवरी में हल्दिया में कारोबार सम्मेलन कराने की योजना की खिल्ली उड़ाई.
उन्होंने कहा, 'उद्योगपतियों के साथ दिन का और रात का भोजन करने से निवेश नहीं आएगा. ठोस कदम उठाने की जरूरत है. हम निवेश आकर्षित करने की सरकार की योजना पर श्वेत पत्र की मांग करते हैं.'
उल्लेखनीय है कि हल्दियाडॉक कॉम्प्लैक्स के दो मशीनीकृत गोदियों का संचालन कर रही कंपनी हल्दिया बल्क टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड के कारोबार से बाहर चले जाने के कारण हल्दिया सुर्खियों में आ गया है.
भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जी.के. वासन से अनुरोध किया है कि वे हल्दिया का मसला निपटाने के लिए समुचित कदम उठाएं.
कांग्रेसी नेता 20 नवंबर को हल्दिया जाएंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहेंगे.