scorecardresearch
 

कासकर हमला मामले के आरोपी रिमांड पर

भगोड़ा माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर कथित तौर से हुए जानलेवा हमले में संलिप्त दो लोगों को स्थानीय अदालत ने 26 मई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया.

Advertisement
X
इकबाल कासकर
इकबाल कासकर

भगोड़ा माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर कथित तौर से हुए जानलेवा हमले में संलिप्त दो लोगों को स्थानीय अदालत ने 26 मई तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया.

Advertisement

आरोपियों की पहचान मुंब्रा निवासी सैयद अली (29) और इंद्रा खत्री (27) के तौर पर की गयी है. खत्री संभवत: नेपाल का रहने वाला बताया जाता है. इन दोनों को 17 मई, बुधवार की रात जेजे अस्पताल के समीप से भागने की कोशिश के दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़ा था. बीती रात इसी जगह पर गोलीबारी की घटना हुई थी.

गोलीबारी में कासकर का चालक आरिफ सैयद अबू बुखा (40) मारा गया था. इन दोनों को मजगांव की अदालत में पेश किया गया. अदालत को किले में तब्दील कर दिया गया था. वहां 100 से अधिक की संख्या में पुलिसकर्मी, एक बम डिस्पोजल एंड डिटेक्शन स्कवायड और त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैनात किया गया था.

जेजे मार्ग पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन आग्नेयास्त्र, पांच खाली खोखे और कुछ गोलियां बरामद की गयी हैं. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों को इस मामले में चार और लोगों के शामिल होने का शक है और उन्हें शहर में इस मामले की वजह से गैंगवार छिड़ने का अंदेशा है.

Advertisement

इकबाल कासकर सारा सहारा माल जमीन गबन मामले में आरोपी है, जिसे विशेष मकोका अदालत ने 2007 में रिहा कर दिया था.

Advertisement
Advertisement