scorecardresearch
 

दाऊद का दाहिना हाथ इकबाल मिर्ची लंदन में धरा गया

माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाने वाला इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
इकबाल मिर्ची
इकबाल मिर्ची

Advertisement

माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाने वाला इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया.

मादक पदार्थों की तस्करी और 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोट मामलों में मुंबई पुलिस को 61 वर्षीय मेमन की तलाश थी. उसे आज एक आपराधिक मामले में लंदन में पुलिस ने दबोच लिया.

सीबीआई के अनुसार, मेमन से लंदन पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. उसके खिलाफ 1994 से इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस लंबित था.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वह इंटरपोल और राजनयिक चैनलों के जरिए ब्रिटिश पुलिस से संकर्प करेंगे ताकि उसे भारत प्रत्यार्पित किया जा सके.

इकबाल मिर्ची ने एक तस्कर के रूप में माफिया जगत में अपना करियर शुरू किया था और 80 के दशक के मध्य में वह मादक पदार्थों की तस्करी में एक बड़ा तस्कर बन गया. उसके द्वारा भेजी गयी 80 लाख से अधिक मैंड्रेक्स गोलियों की खेप को जब्त कर लिया गया था.

Advertisement

उसके परिवार का पारंपरिक कारोबार लाल मिर्च पाउडर का था और इसीलिए उसका नाम इकबाल मिर्ची पड़ गया. उसकी दौलत का अधिकांश हिस्सा रीयल एस्टेट कारोबार में लगा है .

उसे पहले भी लंदन में हिरासत में लिया गया था लेकिन ब्रिटिश प्रशासन ने उस समय भारत प्रत्यार्पित करने की अपील को ठुकरा दिया था.

लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस बार उसके खिलाफ अधिक सबूतों के साथ उन्हें सफलता मिलने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement