scorecardresearch
 

ईरान की संपत्ति है अमेरिकी ड्रोन विमान: रंक्षा मंत्री

ईरान के रक्षा मंत्री अहमद वाहिदी ने ड्रोन विमान लौटाने के अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अनुरोध को ठुकराते हुए कहा कि वह विमान अब ईरान की संपत्ति है.

Advertisement
X

ईरान के रक्षा मंत्री अहमद वाहिदी ने ड्रोन विमान लौटाने के अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अनुरोध को ठुकराते हुए कहा कि वह विमान अब ईरान की संपत्ति है. आईएसएमए संवाद समिति के अनुसार, वाहिदी का कहना है, ‘अमेरिकी जासूसी विमान अब ईरान की संपत्ति है. हमारा देश तय करेगा कि इसके बारे में क्या कदम उठाना है.’ एक अन्य संवाद समिति मेहर के अनुसार वाहिदी ने कहा, ‘ईरान से माफी मांगने की जगह वह (अमेरिका) ढिठाई से ड्रोन विमान वापस मांग रहा है.’ वाहिदी ने घोषणा की है कि ईरान अपने देश और उसके हितों की रक्षा करने से पीछे नहीं हटेगा. ओबामा ने कहा था कि ईरान के पास आरक्यू-170 सेंटिनेल नामक अमेरिकी ड्रोन है. उन्होंने कहा था, ‘हमने उसे वापस मांगा है. देखते हैं ईरानी कैसे जवाब देते हैं.’ संवाद समिति फार्स के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामीन मेहमानपरस्त ने संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा लगता है वह (ओबामा) भूल गए हैं कि ईरान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हुआ है, जासूसी की गई है, अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन हुआ है और ईरान के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘आधिकारिक तौर पर माफी मांगने और उल्लंघन की बात स्वीकार करने के बजाए वह (ओबामा) ऐसा अनुरोध कर रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement