ईरान ने एक नई चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर भारत की ओर से बकाया अरबों डॉलर की राशि का मसला हल नहीं हुआ तो वह कच्चे तेल की आपूर्ति रोक देगा.
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रमीन मेहमानपरस्त ने अपने सप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर ईरानी पक्ष को लगता है कि उसे निर्यात किये जा चुके तेल के लिये समय पर और वांछित शर्तों के अनुरूप धनराशि नहीं मिलेगी तो वह भारत को कच्चे तेल का निर्यात करने के बारे में पुनर्विचार करेगा.’
ईरान से कच्चे तेल का आयात करने वाला चीन के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है.
ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम के कारण अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संबंधी बंदिशें लग जाने के चलते भारत को छह महीने से अधिक समय से उसे भुगतान करने में समस्याएं आ रही हैं.