ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की उस रिपोर्ट को आधारहीन करार दिया है जिसमें कहा गया है कि ईरान परमाणु कार्यक्रम की तैयारी कर रहा है.
ईरानी समाचार एजेंसी फार्स को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) में ईरान के दूत अली असगर सुल्तानी ने बेबुनियाद बताते हुये कहा है, ‘इस रिपोर्ट में नया कुछ भी नहीं है.’ उन्होंने इस रिपोर्ट को पुराने दावों की पुनरावृति करार दिया.
चार सालों पहले ही ईरान ने इन दावों को 177 पृष्ठ के जवाब में झूठा करार दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय समझ जायेगा कि ईरान पर यह आरोप राजनीति से प्रेरित हैं. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने भी रिपोर्ट आने के ठीक बाद एक बयान जारी किया था जिसमें आईएईए की आख्या को चुनौती दी है.
इरना का कहना है कि आईएईए प्रमुख युकियो अमानो 2004 में एक ईरानी अधिकारी के लैपटॉप से चोरी हुये पुराने आंकड़ों को ही दोबारा हवा दे रहे हैं. अमानो नई गतिविधियों से परिचित नहीं हैं. इरना का मानना है कि पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने ही अमानो को यह रिपोर्ट सौंपी है.