इराक में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी एवं बम विस्फोट की घटनाओं में 13 लोग मारे गए, जबकि लगभग 30 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. बगदाद, समारा, रमादी और फल्लुजाह में छह स्थानों पर हमले हुए. हिंसा की इन घटनाओं में तीस से अधिक लोग घायल हुए.
बीबीसी के अनुसार ये हमले राजधानी बगदाद में एवं उसके आसपास हुए. अस्पताल एवं पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिया बहुल जिले वासहास के बाजार में कार बम के धमाके से कम से कम आठ लोग मारे गए एवं 40 घायल हुए.
एक अन्य विस्फोट बगदाद से 20 किमी दूर सुन्नी बहुल इलाका ताशी में हुआ जहां पर चार लोग मारे गए जबकि 20 घायल हुए. इराक में 13 जून से अब तक हुए आतंकवादी वारदातों में लगभग 200 लोग मारे जा चुके हैं.