महाराष्ट्र सरकार ने आरोप लगाया कि लवासा परियोजना में कई ‘अनियमितताएं’ थीं.
सरकार ने विधानसभा को आश्वासन दिया कि पुणे जिले की करोड़ों की इस परियोजना के हर पहलू की जांच की जाएगी.
विधानसभा में इस मुद्दे पर बहस के दौरान राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि आदिवासी लोगों की जमीन के अधिग्रहण में कुछ ‘अनिमितताएं’ थीं, पर पर्यटन स्थल बनाने में कुछ भी गलत नहीं था.
उन्होंने कहा कि सरकार सभी अनियमितताओं की जांच कराने की इच्छुक है और किसी को बचाने का सवाल ही नहीं पैदा होता.