कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भ्रष्टाचार, काला धन और महंगाई के मुद्दे पर चुप रहने का आरोप लगाने पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या आडवाणी पर उम्र का असर दिखने लगा है और वह कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण भूल गये हैं.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर लिखा, ‘आडवाणीजी एआईसीसी में दिये गये सोनियाजी के भाषण को भूल गये जब उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ और लोकपाल की बात की थी.’ दिग्विजय ने 83 वर्षीय आडवाणी पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘उम्र का असर हो रहा है. स्मृति क्षय.’
आडवाणी ने मुंबई में अपनी रथयात्रा के दौरान कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष को काला धन, भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दों पर बोलना चाहिए. आडवाणी ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष काले धन के मुद्दे पर, भ्रष्टाचार और महंगाई पर पूरी तरह चुप क्यों हैं. इन तीन मुद्दों पर या तो कांग्रेस के अन्य प्रवक्ता बोल रहे हैं या कुछ मौकों पर प्रधानमंत्री बोल रहे हैं लेकिन कांग्रेस अध्यक्षा नहीं. वह कभी नहीं बोलीं.’