पाकिस्तान के समाज में प्रेम विवाह को भले ही मान्यता नहीं दी जाती हो, लेकिन राजधानी इस्लामाबाद में लोग तेजी से इस सामाजिक बंदिश को ठेंगा दिखा रहे हैं.
समाचार चैनल डॉन न्यूज के मुताबिक इस साल अब तक 240 जोड़े अदालतों का रुख करके हमसफर बन चुके हैं. साल के आखिर तक यह संख्या 300 को पार कर सकती है. पिछले साल इस्लामाबाद में लगभग 250 जोड़ों ने अदालत में शादी रचाई थी.
यहां के वकील अख्तर महमूद का कहना है कि प्रेम विवाह बढ़ने में सोशल मीडिया का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि उनके पास आने वाले ज्यादा जोड़े फेसबुक और ट्विटर जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, ‘कई मामले ऐसे भी आए हैं, जहां ग्रामीण इलाकों की लड़कियों ने अमीर शादीशुदा मर्दों को अपना जीवन साथी चुना.’