इजरायली दूतावास की कार पर बम हमले के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
इजरायली दूतावास की कार पर पिछले महीने दिल्ली में हुए बम हमले के मामले में पुलिस ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध को दिल्ली से पकड़ा गया और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह पूछे जाने पर कि क्या 13 फरवरी को हुए हमले के मामले में किसी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, दिल्ली पुलिस के आयुक्त बीके गुप्ता ने कहा, ‘हम आपको जानकारी दे देंगे.’ दूतावास के वाहन पर हुए चुम्बक बम हमले में इजरायली राजनयिक ताल येहोशुआ और चालक सहित चार लोग घायल हो गए थे.