scorecardresearch
 

नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त आयरिश महिला को इजरायल ने निष्कासित किया

इजरायल ने नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त आयरिश महिला मायरीड कार्रिगन मैगायर को निष्कासित कर दिया.

Advertisement
X

Advertisement

इजरायल ने नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त आयरिश महिला मायरीड कार्रिगन मैगायर को निष्कासित कर दिया.

इजरायल ने मैगायर को गाजा के नौसैनिक नाकेबंदी को तोड़ने की कोशिश के कारण देश में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी.

इजरायल उच्चतम न्यायालय ने मैगायर की ओर से लगाए गए फलस्तीनियों के ‘नस्लीय सफाए’ के आरापों पर उन्हें फटकार लगायी थी और इसके बाद ही सरकार ने देश में उनके प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी.

1976 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजी गयी मैगायर के बाबत इजरायल के आतंरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि वह सुबह के एक उड़ान से ब्रिटेन रवाना हो गयी.

Advertisement
Advertisement