scorecardresearch
 

इस्राइल के शीर्ष विपक्षी नेताओं से मिले गडकरी

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपनी सदभावना यात्रा के दौरान शुक्रवार को इस्राइल की प्रमुख विपक्षी पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपनी सदभावना यात्रा के दौरान शुक्रवार को इस्राइल की प्रमुख विपक्षी पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की.

गडकरी ने इस्राइली नेसेट (संसद) में नेता विपक्ष और पूर्व विदेश मंत्री जिपी लिवनी और भारत-इस्राइल संसदीय समूह के प्रमुख राशेल अदातो से मुलाकात की। ये दोनों नेता विपक्षी कदीमा पार्टी के नेता हैं.

नेता इस बात पर सहमत हुए कि दोनों देशों को राजनीतिक स्तर की वार्ता सहित दोनों देशों के लोगों का आपसी संपर्क बढ़ाने के लिए प्रयास करने की जरूरत है.

भाजपा के अध्यक्ष और उनके साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने कल सत्ताधारी लिकुड पार्टी के नेता और इस्राइल के उप प्रधानमंत्री डान मेरिडोर से मुलाकात की.

गडकरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा ही भारत और इस्राइल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढाने को उच्च प्राथमिकता दी है.

Advertisement

भाजपा के इस प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व सांसद सतपाल मलिक, मानवेंद्र सिंह, सुभाष देशमुख, पार्टी किसान मोर्चा के प्रमुख ओ पी धनकर और विदेश प्रकोष्ठ के प्रभारी विजय जौली भी शामिल हैं.

कल रात एक स्वागत समारोह में गडकरी ने इस्राइल के उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में बुनियादी सुविधाओं, सूचना प्रौद्योगिकी, दवा और कृषि तकनीक उद्योग में निवेश के लिए काफी संभावनाएं हैं.

Advertisement
Advertisement