scorecardresearch
 

दिल्ली विस्फोट के कुछ सुराग मिले हैं: पीएम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार समूह के बारे में कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट के लिए जिम्मेदार समूह के बारे में कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

Advertisement

ढाका की दो दिवसीय यात्रा से वापस लौटने के दौरान विशेष विमान में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कुछ कमियां हैं जिसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'मुम्बई हमले के बाद कई सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई थीं. हमारी प्रणाली में कुछ कमियां हैं, जिसे दूर करने के लिए हमें काफी मेहनत करनी होगी.'

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में जीत हासिल करेगा. सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'यह एक युद्ध है और मुझे विश्वास है कि इसमें हमारी जीत होगी और हमें अवश्य जीतना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि सभी दलों को आरोप प्रत्यारोप छोड़कर इस मुद्दे पर मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने गृह मंत्री पी. चिदम्बरम से बात की है और अभी वह नहीं कह सकते कि इसके पीछे कौन है.

Advertisement
Advertisement