scorecardresearch
 

UP को नोएडा जैसा बनाने में लगेगा समय: आजम खान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने शनिवार को कहा कि पूरे सूबे को नोएडा की तर्ज पर विकसित करने में अभी काफी समय लग जाएगा.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान ने शनिवार को कहा कि पूरे सूबे को नोएडा की तर्ज पर विकसित करने में अभी काफी समय लग जाएगा.

Advertisement

नोएडा में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए खान ने कहा, 'सूबे को नोएडा और ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर विकसित करने में अभी काफी वक्त लगेगा. पूरे उत्तर प्रदेश को नोएडा जैसा बनाने में अभी 500 साल लग जाएंगे.'

उन्होंने नोएडा एक्सटेंशन में जमीन विवाद के मद्देनजर कहा कि किसानों की जमीन गलत तरीके से नहीं ली जानी चाहिए.

मायावती सरकार के घोटालों की जांच के लिए आयोग बनाए जाने सम्बंधी सवाल पर खान ने कहा कि उनकी सरकार बदले की भावना से काम नहीं करती. उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी, वैसे तो जनता ने पहले ही उन्हें सजा दे दी है.

खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र मई के दूसरे सप्ताह से प्रस्तावित है और इसकी तारीख जल्द तय कर ली जाएगी.

Advertisement
Advertisement