उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी किसी दल से समझौता करने के बजाय विपक्ष में बैठेगी.
लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह चुनाव बहुत मजबूती के साथ लड़ी है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार अप्रत्याशति परिणाम सामने आएंगे और कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलेगा.
यह पूछे जाने पर कि पूर्ण बहुमत न मिलने की दशा में पार्टी क्या समाजवादी पार्टी (सपा) या बहुजन समाज पार्टी (बसपा)से गठबंधन करेगी? इस सवाल पर जोशी ने कहा कि अगर चुनाव परिणाम आने के बाद हमें बहुमत नहीं मिला तो हम किसी राजनीतिक दल से गठबंधन करने के बजाय जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे.
जोशी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने प्रचार अभियान के दौरान पार्टी के पक्ष में जबरदस्त माहौल बनाया. अब ये छह तारीख को पता चलेगा कि हम उसका कितना फायदा उठाने में सफल रहे.
पार्टी के ही नेता बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा बसपा के साथ जाने के बयान पर पूछे जाने पर जोशी ने कहा कि बेनी बाबू पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वह अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ये उनका निजी बयान है.
उधर केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कानपुर में एक समाचार चैनल से सपा को समर्थन का संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के दल को समर्थन से गुरेज नहीं करेगी.