केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सिंगूर मामले में की गयी घोषणा को उचित बताया है. मुख्यमंत्री ने सिंगुर में 400 एकड़ जमीन वापस लेने के लिये पहले अध्यादेश लाने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उन्होंने इस मामले में विधेयक लाने का ऐलान कर दिया.
जंगीपुर रवाना होने से पहले मुखर्जी ने कहा कि इसमें क्या है.? यह एक बेहतर निर्णय है. मुर्शिदाबाद जिले में स्थित जंगीपुर मुखर्जी का लोकसभा क्षेत्र है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गुरूवार को कहा था कि वह उन किसानों को जमीन वापस करेंगी, जिनसे जबर्दस्ती भूमि ली गयी थी. उन्होंने कहा कि इसके लिये वह सिंगूर में 400 एकड़ जमीन वापस लेने को लेकर अध्यादेश लाएंगी.
बहरहाल, शुक्रवार को उन्होंने कहा कि सरकार जमीन वापस लाने वाला विधेयक विधानसभा में पेश करेगी. विधानसभा सत्र 13 जून से शुरू हो रहा है जो 24 जून तक चलेगा.
ममता के बयान के बाद विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने राज्य के राज्यपाल एम के नारायणन से शुक्रवार को भेंट कर कहा कि जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो तो इस प्रकार का अध्यादेश नहीं लाया जा सकता.
लोकपाल विधेयक के बारे में पूछे जाने पर मुखर्जी ने कहा कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं. यह प्रक्रिया में है, कुछ बैठकें हुई हैं, कुछ अभी और होनी हैं.