मध्य प्रदेश में तीन दिनों तक हुई बारिश के थमने के बाद एक बार फिर गर्मी और उमस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है और उमस बढ़ गई है.
राज्य में सक्रिय हुए मानसून ने मौसम का मिजाज बदल दिया था, लेकिन बारिश थमने से गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है.
राजधानी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है, वहीं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी तरह इंदौर में 33 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 35.1 सेल्सियस और जबलपुर में 33.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है.