बीजेपी सदस्यों की मौजूदगी की अनिश्चितता के बीच 2जी स्पेक्ट्रम मामले में बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक आज होने जा रही है.
2जी के बाद अब नए मुद्दे ढूंढे विपक्ष: अंबिका सोनी
सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस बैठक का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बतौर गवाह बुलाने के मुद्दे पर बहिष्कार कर सकती है.
जेपीसी के सदस्य एक बीजेपी सांसद ने कहा कि हम जेपीसी की कार्यवाही का बहिष्कार जारी रखेंगे. ऐसी ही राय व्यक्त करते हुए एक अन्य बीजेपी सदस्य ने कहा कि कि बैठक में हिस्सा लेने की कोई प्रासंगकिता नहीं है जहां आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व अतिरिक्त सचिव सिंधुश्री खुल्लर पेश होंगे.
2G केस: चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट की क्लीन चिट
बीजेपी सदस्यों ने जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने तथा कांग्रेस सदस्यों पर गलत भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए 22 अगस्त और 18 सितंबर को पैनल की बैठकों का बहिष्कार किया था.
जेपीसी के छह बीजेपी सदस्यों ने चाको से सिंह एवं चिदंबरम को समिति के समक्ष बुलाने पर अंतिम फैसला लेने को कहा था लेकिन चाको ने कहा कि वह अपने विवेकाधार का इस्तेमाल करते हुए इस मुद्दे पर फैसला नहीं करेंगे और वह इसे समिति के सदस्यों के विवेक पर छोड़ते हैं. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने भी चिदंबरम को जेपीसी के समक्ष बुलाने की मांग की थी.
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने फैसला किया था कि गतिरोध को दूर करने के लिए वह बीजेपी सदस्यों से बातचीत करेंगी. उसके बाद चाको ने जेपीसी की तीन अक्तूबर की बैठक स्थगित कर दी थी.