कार्यवाहक कप्तान गौतम गंभीर ने यहां अंतिम मैच में आठ विकेट की जीत के बाद कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में सभी खिलाड़ियों के अमूल्य योगदान से ही टीम 5-0 से क्लीन स्वीप करने में सफल रही.
गंभीर ने कहा कि यह पूर्ण रूप से पूरी टीम का प्रयास है और इस क्लीन स्वीप का पूरा श्रेय टीम को जाता है. महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिये जाने के बाद गंभीर को कप्तानी सौंपी गयी.
उन्होंने कहा कि यह युवा टीम है और हर खिलाड़ी उत्साहित है और अपनी ओर से पूरी तरह से योगदान देना चाहता है. पूरी श्रृंखला में बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाये और गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की.
धोनी, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन जैसे स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद मेजबान टीम ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड पर 5-0 से जीत दर्ज की.
उन्होंने कहा कि यह काफी पेशेवर प्रदर्शन था. श्रृंखला में 4-0 से आगे होने के बावजूद आज गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करते देखना अच्छा था. रविचंद्रन, युवराज सिंह: और यूसुफ पठान ने शानदार गेंदबाजी की और पूरा श्रेय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और प्रवीण कुमार को भी जाता है जिन्होंने शुरू में विकेट दिलाये.