कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब वक्त आ गया है कि पार्टी महासचिव राहुल गांधी को और अधिक सक्रिय भूमिका में आ जाना चाहिए.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एक प्रतिष्ठित प्रत्रिका ने उन्हें कन्फ्यू्ज्ड बताया था. इस पर दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का खुलकर बचाव किया. उन्होंने कहा कि हफ्ते या महीने भर की देरी कोई मायने नहीं रखती. राहुल गांधी अपने दायित्व का बिल्कुल सही निर्वहन करते हैं.
दिग्विजय सिंह इससे पहले भी राहुल गांधी का बचाव करते रहे हैं.