scorecardresearch
 

जेडे हत्याकांड: आरोपियों की हिरासत अवधि बढ़ी

महाराष्ट्र में मुम्बई की एक अदालत ने वरिष्ठ पत्रकार जेडे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार सात आरोपियों की हिरासत अवधि आठ जुलाई तक बढ़ा दी.

Advertisement
X
जेडे हत्याकांड
जेडे हत्याकांड

महाराष्ट्र में मुम्बई की एक अदालत ने वरिष्ठ पत्रकार जेडे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार सात आरोपियों की हिरासत अवधि आठ जुलाई तक बढ़ा दी.

Advertisement

पुलिस ने अदालत को बताया कि हाल ही में छोटा राजन के सहयोगी विनोद असरानी उर्फ बिनोद चेम्बुर की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में वह आरोपियों और पूछताछ करना चाहती है.

असरानी की गिरफ्तारी के साथ ही इस हत्याकांड में अबतक आठ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. असरानी को रविवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था जिसने उसे सात जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.

पुलिस ने पिछले सप्ताह रोही थंगप्पन जोसेफ उर्फ सतीश काल्या, उसके सहयोगी अभिजीत शिंदे, अरुण डाके, सचिन गायकवाड़, अनिल वाघमोरे, नीलेश शेंदगे, मंगेश अगवाने को महाराष्ट्र और तमिलनाडु से गिरफ्तार किया था.

मुम्बई के उपनगरीय पोवाई इलाके में 11 जून को अखबार मिड डे के पत्रकार डे की चार हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने दावा किया है कि छोटा राजन की शह पर डे का सफाया कर दिया गया. राजन ने इस काम के लिए कथित रूप से पांच लाख रुपए दिए थे. पुलिस फिलहाल इस हत्या की वजह नहीं बता पायी है.

Advertisement
Advertisement