जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने आगामी अमरनाथ यात्रा के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की ताकि यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं की सुगम और व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके.
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राजभवन में हुई बैठकों के दौरान वोहरा ने उन कार्यों की समीक्षा की जिसे अमल में लाना आगामी यात्रा के लिए संतोषजनक व्यवस्था के लिए जरूरी है.
प्रवक्ता ने कहा कि अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष पद पर भी आसीन राज्यपाल ने श्रीनगर स्थित 15 वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एस ए हसनैन और विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल गुरदीप सिंह से भी मुलाकात की ताकि यात्रा के समूचे इलाके की बाबत जमीनी हालात की जानकारी की समीक्षा की जा सके.