scorecardresearch
 

श्रीनगर में शीर्ष अलगाववादी नेता गिरफ्तार

पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी महिला नेता आसिया अंदराबी को हिरातस में लिए जाने के एक दिन बाद रविवार को कट्टरपंथी कश्मीरी नेता शफी रेशी को पांच अन्य लोगों के साथ यहां गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी महिला नेता आसिया अंदराबी को हिरातस में लिए जाने के एक दिन बाद रविवार को कट्टरपंथी कश्मीरी नेता शफी रेशी को पांच अन्य लोगों के साथ यहां गिरफ्तार कर लिया गया.

रेशी को अन्य सहयोगियों के साथ शहर के बाबाडेम्ब इलाके में उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब यह लोग अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के कैलेंडर को अंतिम रूप देने के लिये जा रहे थे.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को आसिया को गिरफ्तार किया था, जो कट्टरपंथी महिला संगठन ‘दुख्तरान ए मिल्लत’ की नेता है. उन्हें विशेष दल ने उनके दूसरे ओहदे की नेता फहमीदा के साथ हिरासत में लिया.

अलगाववादी आंदोलन चला रही आसिया लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रही थी. वहीं, पुलिस को रेशी की तलाश राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और अलगाववादी हिंसा में शामिल रहने को लेकर थी.

Advertisement
Advertisement