पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी महिला नेता आसिया अंदराबी को हिरातस में लिए जाने के एक दिन बाद रविवार को कट्टरपंथी कश्मीरी नेता शफी रेशी को पांच अन्य लोगों के साथ यहां गिरफ्तार कर लिया गया.
रेशी को अन्य सहयोगियों के साथ शहर के बाबाडेम्ब इलाके में उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब यह लोग अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन के कैलेंडर को अंतिम रूप देने के लिये जा रहे थे.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को आसिया को गिरफ्तार किया था, जो कट्टरपंथी महिला संगठन ‘दुख्तरान ए मिल्लत’ की नेता है. उन्हें विशेष दल ने उनके दूसरे ओहदे की नेता फहमीदा के साथ हिरासत में लिया.
अलगाववादी आंदोलन चला रही आसिया लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रही थी. वहीं, पुलिस को रेशी की तलाश राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और अलगाववादी हिंसा में शामिल रहने को लेकर थी.