बहुमूल्य रत्नों से जड़ा पॉप आइकन माइकल जैक्सन का एक दुर्लभ काला दस्ताना चीन में इस वर्ष के अंत में नीलाम होगा और 50 हजार डालर में इसकी बिक्री होने की संभावना है.
कांटेक्ट म्यूजिक ने खबर दी है कि मंच पर पहना गया काला स्वारोवस्की पत्थर युक्त किंग आफ पॉप का यह दस्ताना चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जैक्सन ने 1995 में अपने ‘हिस्ट्री’ संगीत कार्यक्रम में इसे पहना था. माइकल जैक्सन से संबंधित कई यादगार चीजों को भी नीलाम किया जाएगा जिसमें मंच पर पहने गये ड्रेस, पेंटिंग और पॉप गायक द्वारा लिखे गये नोट शामिल है.