बिहार में बाढ़ अनुमंडल के सदर बाजार क्षेत्र में मंगलवार सुबह अपराधियों ने सत्तारूढ़ जेडीयू नेता जलेश्वर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. जलेश्वर मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के नजदीकी माने जाते थे.
पुलिस के अनुसार जलेश्वर सिंह अन्य दिनों की तरह मंगलवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे. बाजार में पहुंचते ही अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने जलेश्वर को जान से मारने की धमकी भी दी थी और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाश को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.